गर्मी का कोरोना वायरस पर क्या होगा असर

  • गर्मी का कोरोना वायरस पर क्या होगा असर – 

हालांकि दुनिया भर में कई दावे किए जा रहे है कि गर्मी के मौसम में कोरोना वायरस नष्ट होजाता है गरम पानी पीने से सरीर के अंदर से कोरोना नष्ट होजाता है
दोस्तो ऐसा नही है कि गर्मी का कोरोना पर कोई असर नही होता है
परंतु यह पूरी तरह से नष्ट भी नही होता है
क्योंकि जिस तापमान में कोरोना वायरस खत्म होने लगता है वो तापमान है 60 – 70 ℃
इतना तापमान हमारे देश तो क्या संभवतः धरती पे कही भी नही है

1. कोरोना वायरस फैलता कैसे है – 

दोस्तो जब हैम छींकते है तो छोटे छोटे द्रव के बूंद के हजारों ड्रॉप्स निकलते है
उन बूंदो में लाखों कोरोना वायरस होता है जो हवा में कुछ देर तक तैरता रहता है अगर अगर इस बीच कोई भी इंसान उसके संपर्क में आता है तो वो उसके सरीर में प्रवेश कर जाता है और उसको संक्रमित करदेता है

2. गर्मी का असर
 कोरोना वायरस पर गर्मी का असर इतना होता है जैसे जब कोई संक्रमित व्यक्ति छींकता है तो ज्यादा तापमान में उसकी छींक से निकलने वाली बूंद ज्यादा देर तक हवा में नही रह पाती और जल जाती है या नष्ट होजाती हैं

दोस्तो हमे इस कोरोना से बचने के लिए बस इतना करना है कि हमे सामाजिक दूरी बनाए रखनी है और  जितना होसके अभी कुछ दिनों तक घर मे ही रहना है माष्क लगाए रहना है

2 विचार “गर्मी का कोरोना वायरस पर क्या होगा असर&rdquo पर;

टिप्पणी करे

Design a site like this with WordPress.com
प्रारंभ करें