भारत का सबसे बड़ा नतीजा 21 दिनों के लिए पूरे देश मैं लौकडाउन कोरोना का मुख्य मकसद कोई रोड पर न निकले

1 .कोरोना का मुख्य मकसद कोई रोड पर न निकले

  • प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी रास्ट्र को संबोधित करते हुए कहा कि वैश्विक महामारी कोरोना को रोकने का कोई और रास्ता नही है अगर उसके संक्रमण के चक्रय को तोड़ना है सोसल डिस्टेंस करना पड़ेगा
  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को कोरोना वायरस के संक्रमण कोएक हफ्ते मैं दूसरी बार देश को संबोधित करते हुए कहा कि रात 12 बजे के बाद घरो से बाहर न निकले
  • पिछले 2 दिनों से देश के कई राज्यो व केंद्रों शासित प्रदेशों मैं लोकडाउन कर दिया गया है राज्य सरकार का इस प्रयास का बहुत मनतव्य है देश को इसकी आर्थिक कीमत उठानी होगी
2.आपके घर के दरबाजो पर लक्षमण रेखा खींच दी है

  • प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा है कि गांव हो या सहर अपने अपने घरों मैं ही रहे इस लोकडाउन के तहत आपके घर के सामने रेखा खींच दी गई है 
  • बाहर आपका एक कदम कोरोना जैसी    महामारी को घर मे ले आ सकता है कई बार कोरोना संक्रमित व्यक्ति स्वस्थ लगता है इस लिए आपको अपनी पूरी सावधानी बरतनी होगी और सोसल मीडिया पर इस बात को बहुत इनोवेटिव रूप से बता रहै है
3.  67 दिनों मैं 1 लाख मरीज ओर 2 लाख से ऊपर जाने सिर्फ 4 दिनों मैं
  • अगर आज किसी भी व्यक्ति के सरीर मैं कोरोना वायरस पहुचता है उसके लक्षण मैं कई दिन लग जाते है  WHO  विश्व स्वास्थ्य संगठन।  की रिपोर्ट बताती है कि इस बीमारी से  संक्रमित एक व्यक्ति सेकड़ो को संक्रमित कर सकता है  WHO का एक अकड़ा बहुत अहम है कोरोना के संख्या  1 लाख पहुचने मैं 67 दिन लगे थे फर अगले 1 लाख (यानी 2 लाख ) लोग सिर्फ 11 दिनों मैं ही संक्रमित हो गए और यह ओर भी भयानक है 2 लाख से आगे पहुचने मैं सिर्फ ये बीमारी 4 दी लेगी

One thought on “भारत का सबसे बड़ा नतीजा 21 दिनों के लिए पूरे देश मैं लौकडाउन कोरोना का मुख्य मकसद कोई रोड पर न निकले

टिप्पणी करे

Design a site like this with WordPress.com
प्रारंभ करें