फतेही चक्रवात तूफान का अर्थ क्या है उष्णवलयिक चक्रवात से क्या होता है

1. फतेही चक्रवात तूफान का अर्थ क्या है  उष्णवलयिक चक्रवात से क्या होता है 

 ये वायुसंगठन या तूफान हैं, जो उष्ण कटिबंध में तीव्र और अन्य स्थानों पर साधारण होते हैं। इनसे प्रचुर वर्षा होती है। इनका व्यास 50 से लेकर 7000 मील तक का तथा अपेक्षाकृत निम्न वायुदाब वाला क्षेत्र होता है। ये 20 से लेकर 30मील प्रति घंटा तक के वेग से चलते हैं। इनमें वायुघूर्णन 70 से लेकर 130 मील प्रति घंटे तक का होता है। ये वेस्ट इंडीज में प्रभंजन चीनसागर एवं फिलिपिन में बवंडर  और अमेरिका में टोर्नेडो तथा ऑस्ट्रेलिया में विल्ली विलिज कहे जाते हैं


2. फतेही तूफान क्यों आते हैं, कैसे रखे जाते हैं इनके नाम ? जान कर हैरान रह जाएंगे



तूफ़ान या आँधी पृथ्वी या किसी अन्य ग्रह के वायुमंडल में उत्तेजना की स्थिति को कहते हैं जो अक्सर सख़्त मौसम के साथ आती है। इसमें तेज़ हवाएँ, ओले गिरना, भारी बारिश, भारी बर्फ़बारी, बादलों का चमकना और बिजली का चमकना जैसे मौसमी गतिविधियाँ दिखती हैं। आमतौर पर तूफ़ान आने से साधारण जीवन पर बुर असर पड़ता है। ओर ऐसी स्थिति मे तूफान काफी हद पार कर जाता है 

चक्रवाती तूफान से होने वाले नुकसानों का देश पर बहुत बड़ा प्रभाव पड़ता है



तूफानों का औपचारिक नाम रखने की परंपरा 1950 में अमेरिका से शुरू हुई थी. इससे पहले कहा जाता है कि तूफानों के नाम नाविक अपनी प्रेमिकाओं के नाम पर रखते थे. इसलिए शुरुआत में औपचारिक रूप से तूफानों के नाम महिलाओं के नाम से होते थे. 70 के दशक से यह परंपरा बदल गई और तूफानों के नाम महिला और पुरुष दोनों के नाम पर होने लगे. सम संख्या वाले वर्षों में तूफानों के नाम महिलाओं के नाम और विषम संख्या वाले वर्षों में यह पुरुषों के नाम पर होता है.

2004 से हिंद महासागर में आने वाले तूफानों के नाम बांग्लादेश, भारत, मालदीव, म्यांमार, ओमान, पाकिस्तान, श्रीलंका और थाईलैंड मिलकर रखते हैं. हर तूफान का नाम इसी क्रम से एक देश रखता है. जैसे अक्टूबर 2018 में आए तितली तूफान का नाम पाकिस्तान ने रखा था. फतेही तूफान का नाम बांग्लादेश ने दिया था. वायु तूफान का नाम भारत ने ही दिया है 

अगर आपको हमारा ये लेखन पसंद आया तो हमे फॉलो करें


One thought on “फतेही चक्रवात तूफान का अर्थ क्या है उष्णवलयिक चक्रवात से क्या होता है

टिप्पणी करे

Design a site like this with WordPress.com
प्रारंभ करें